लाइव सिटीज, पटना: 2024 लोकसभा चुनाव में करीब 14 महीने बचे हैं. ऐसे में बिहार में बीजेपी की सक्रियता का अंदाजा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे से लगाया जा सकता है. पिछले 6 महीने में अमित शाह तीसरी बार आज बिहार दौरे पर रहेंगे.
माना जा रहा है कि शाह अपने बिहार दौरे के क्रम में वाल्मीकिनगर में कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे तो पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को साधने की कोशिश करेंगे.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बिहार दौरे को लेकर बीजेपी के कार्यकतार्ओं में उत्साह है तो छोटे दलों की बीजेपी के बढ़ती नजदीकियों से भी बीजेपी संतुष्ट है. कुछ दिन पहले ही दरभंगा में आयोजित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में बिहार के प्रभारी विनोद तावड़े ने साफ कर दिया है कि नीतीश कुमार अब कभी बीजेपी के साथ नहीं आ सकते