HomeBiharअमित शाह का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा -अगली बार तेजस्वी चुनाव...

अमित शाह का तेजस्वी यादव पर तंज, कहा -अगली बार तेजस्वी चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं कर पाएंगे

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के रोहतास और बेगूसराय में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जमकर गरजे. 20 जिलों के नेताओं-कार्यकर्ताओं से संवाद किया. जहां एक ओर उन्होंने राहुल गांधी को निशाने पर लिया. वहीं दूसरी तरफ लालू यादव और उनके परिवार पर तीखा वार किया.

डेहरी में भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ संवाद के दौरान अमित शाह ने कहा कि इस बार विधानसभा चुनाव में भाजपा सहित एनडीए गठबंधन पूर्ण बहुमत के साथ प्रचंड जीत हासिल करेगा. शाह ने कहा कि सभी पार्टियों में चुनाव नेताओं से जीतते हैं, भाजपा में हम कार्यकर्ताओं से चुनाव जीतते हैं.

अमित शाह ने कहा कि मैं यहां आ रहा था, सुबह एक पत्रकार का फोन आया कि आप सभा करने की जगह बैठक क्यों कर रहे हो? मैंने उनको बताया कि सभी पार्टियों में चुनाव नेताओं से जीतते हैं. मेरी पार्टी में चुनाव मेरा कार्यकर्ता जीतता है. इसीलिए आप हमारा कोई भी राष्ट्रीय नेता देख लो उनका जीवन बूथ के कार्यकर्ता से शुरू हुआ

अमित शाह ने आगे कहा कि मैं पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष तक बना, लेकिन मेरे जीवन की पहली जिम्मेदारी संघवी हाईस्कूल के एक बूथ के अध्यक्ष की थी. अकेला बीजेपी है, जिसका बूथ अध्यक्ष पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बन सकता है.

अमित शाह ने कहा कि बिहार के विकास का रास्ता केवल नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में NDA सरकार ही कर सकती है. मुझे बताओ ये लालू, राबड़ी और तेजस्वी बिहार को समृद्ध और बिहार का विकास कर सकते हैं क्या? इन्हें 20 साल दिया, लेकिन विकास नहीं किया. बिहार के युवा को आगे बढ़ना है, बिहार को विकास के रास्ते पर आगे ले जाना है. ये तभी संभव होगा, जब आने वाले चुनाव में एक बार फिर मजबूत एनडीए की सरकार आए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments