लाइव सिटीज, सीतामढ़ी: बिहार में पांच सीटों पर पांचवें चरण के तहत मतदान होंगे. 20 मई को होने वाले चुनाव को लेकर पार्टियां जोर आजमाइश कर रही है. इसी कड़ी में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह सीतामढ़ी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने लालू यादव और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
अमित शाह ने कहा कि, आज लालू यादव सत्ता की राजनीति के लिए, अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए, हमेशा पिछड़े और अति पिछड़ों का विरोध करने वाली कांग्रेस पार्टी की गोद में बैठ गए हैं. ऐसे में आपको जंगलराज चाहिए या विकास राज चाहिए? ये लालू एंड कंपनी विकास कर सकती है क्या? बिहार को आगे बढ़ाने का काम केवल और केवल नरेन्द्र मोदी ही कर सकते हैं.
अमित शाह ने कहा की प्रधानमंत्री ने बिहार के युवाओं के हाथ में लाठी की जगह Made in India स्मार्टफोन दिया है, सबसे सस्ता डेटा दिया है. लेकिन ये इंडी गठबंधन वाले बिहार को फिर से लालटेन युग में ले जाना चाहते हैं.