लाइव सिटीज, पटना: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एकबार फिर बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वह 2 अप्रैल को नवादा और सासाराम में जनसभा को संबोधित करेंगे. अमित शाह अभी 25 फरवरी को ही बिहार दौरे पर आए थे. इस दौरे के 35 दिन बाद वह एकबार फिर बिहार दौरे पर रहेंगे. दरअसल बिहार में बीजेपी मिशन- 40 के लिए एक्टिव मोड में है.
दरअसल बिहार में बीजेपी मिशन- 40 के लिए एक्टिव मोड में है. बीजेपी की कोशिश है कि वह 2019 के प्रदर्शन को एकबार फिर दोहराए. 2019 में बीजेपी ने यहां 40 में से 39 सीटों पर जीत दर्ज की थी. हालाकि तब उनके साथ नीतीश कुमार थे. लेकिन अब नीतीश कुमार पाला बदलकर महागठबंधन के साथ चले गए हैं. इसके बाद बीजेपी के लिए पिछले प्रदर्शन को दोहराना बड़ी चुनौती है.
आपको मालूम हो कि 2 अप्रैल के दौरे से पहले अमित शाह 25 फरवरी को पटना, वाल्मीकिनगर पहुंचे थे. तब उन्होंने पश्चिम चंपारण के वाल्मीकिनगर में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया था. इसके साथ ही अमित शाह ने पटना में स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह में शिरकत की थी, अमित शाह ने तब पटना साहिब गुरुद्वारा में भी मत्था टेका था