लाइव सिटीज, पटना: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की ओर से पटना के बापू सभागार में स्वामी सहजानंद सरस्वती का जयंती समारोह मनाया जा रहा है. इस मौके पर स्वामी सहजानंद सरस्वती जयंती समारोह सह किसान एवं मजदूर समागम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए मुख्य अतिथि के तौर पर देश के गृह मंत्री अमित शाह कार्यक्रम में पहुंच गए हैं.
मंच पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, विवेक ठाकुर, सांसद राजीव प्रताप रूडी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल समेत दर्जनों नेता मंच पर बैठे हुए हैं.
बापू सभागार में अमित शाह के संबोधन पर सबकी निगाह टिकी हुई है. कहा जा रहा है कि जिस प्रकार पूर्णिया में महागठबंधन की रैली में लालू प्रसाद यादव, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जो बयान दिया है उस पर वह जवाब देंगे. यहां से वह सीधे महागठबंधन के नेताओं पर वार करेंगे. इसके अलावा आगामी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर मिशन 40 के तहत चुनावी बिगुल फूकेंगे और कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे.