लाइव सिटीज, पटना: विभागीय मंत्री से जारी तनातनी के बीच शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) केके पाठक ने गुरुवार को राजधानी पटना के स्कूल का दौरा किया. इस दौरान विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उनके साथ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर व विभाग के अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे.
एसीएस केके पाठक ने राजधानी के शास्त्री नगर स्थित बॉयज हाई स्कूल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्कूल में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही छात्रों की उपस्थिति, स्कूल में मिलने वाली सुविधा, मिड डे मील के अलावा कई अन्य चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया.
बता दें कि अपना पदभार संभालने के बाद केके पाठक ने राजधानी समेत राज्य के तमाम स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति के साथ ही विभिन्न बिंदुओं पर निरीक्षण करने का आदेश जारी किया है. संबंधित जिले में निरीक्षण का रोस्टर बनाने की जिम्मेदारी जिला अधिकारी को दी गई है.