HomeBiharबिहार के नए DGP बने आलोक राज, नोटिफिकेशन जारी, 1989 बैच के...

बिहार के नए DGP बने आलोक राज, नोटिफिकेशन जारी, 1989 बैच के हैं IPS

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में नए DGP की खोज अब खत्म हो गई है. 1989 बैच के IPS आलोक राज को बिहार का नया DGP बनाया गया. इसको लेकर नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. बता दें कि आलोक राज को IPS आरएस भट्टी की जगह बिहार का डीजीपी बनाया गया है.

जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि विजिलेंस इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो के DG के पद के साथ ही अगले आदेश तक वो डीजीपी का भी प्रभार संभालेंगे. वहीं बिहार का DGP बनाए जाने के बाद उन्होंने सीए नीतीश कुमार से मुलाकात की.

बता दें कि बिहार के नए डीजीपी बनाए गए आलोक राज एक नहीं बल्कि कई फन के माहिर हैं. बेहतर पुलिसिंग को लेकर एक तरफ जहां उन्हें कड़क पुलिस ऑफिसर के रूप में जाना जाता है तो वहीं दूसरी तरफ वो संगीत के भी साधक हैं. आलोक राज बिहार विधानसभा चुनाव यानी 31 दिसंबर 2025 तक राज्य के डीजीपी रहेंगे

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments