लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: पटना समेत प्रदेश में सर्दी का सितम जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान मौसम पूरी तरह से बदल गया है. प्रदेश के अधिकतम तापमान में सामान्य से सात से आठ डिग्री की क्रमिक गिरावट व न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस नीचे आने से राजधानी समेत प्रदेश के भागलपुर, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, छपरा, दरभंगा, सुपौल, मोतिहारी, सबौर, फारबिसगंज में कोल्ड डे यानी सर्द दिन रहा. पूर्णिया में घना कोहरा छाया रहा.
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, अगले दो दिनों तक राजधानी समेत प्रदेश के 19 जिलों के पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, वैशाली, मुजफ्फरपुर, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा में कोल्ड डे बने रहने की संभावना है. प्रदेश का मौसम अगले दो दिनों तक सर्द दिन के रूप में रहेगा.
राजधानी सहित प्रदेश में बर्फीली हवा के प्रभाव से अधिकतम व न्यूनतम तापमान में आई कमी के कारण लोग ठंड से बेहाल है. राजधानी में चार दिनों बाद धूप खिली. इससे लोगों को कोई खास राहत नहीं मिली. धूप निकलने के बाद भी लोग गलन से दिन भर परेशान रहे.