लाइव सिटीज, पटना: बिहार में हुई हिंसा पर हंगामा जारी है. पुलिस प्रशासन और पैरामिलिट्री फोर्स ने सासाराम और नालंदा में मोर्चा संभाल रखा है. दोनों ही जगह हालात सामान्य हो रहे. वहीं हिंसा के मुद्दे पर विधानसभा में भारी बवाल हुआ. बिहार में हिंसा पर राबड़ी देवी ने आरएसएस संघ पर आरोप लगाया है.
वहीं , इसको लेकर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रबड़ी देवी का बयान सामने आया है. उन्होंने साफ साफ कह दिया की उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का आदमी सब कुछ कर रहा है. सरकार जांच करवा रही है. जल्द ही चीजें सामने आएंगी.
आगे उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग दंगा करवाते हैं, वे चाहते हैं कि दंगा हो. सरकार जांच कराएगी जिसमें सच सामने आएगा. इसके अलावा पूर्व सीएम ने गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अमित शाह अपने उल्टा हो जाएंगे.