लाइव सिटीज, दरभांगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा में जनसभा को संबोधित किया और अपने प्रत्याशियों के जीत के लिए आम लोगों से अपील की. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फुल फॉर्म में नजर आए. उन्होंने विपक्ष के एक एक मुद्दे पर अटैक किया और विपक्ष के एजेंडे की हवा का रुख उन्ही की ओर मोड़ दिया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दरभंगा की रैली में ही राहुल गांधी के साथ तेजस्वी यादव को भी ‘शहजादे’ कहकर संबोधित किया और एक के बाद एक सियासी हमले किए.
नरेंद्र मोदी ने कहा कि ”भारत अब 1000 साल का भविष्य लिखेगा. आज से 1000 साल पहले जब पश्चिम से भारत पर हमले शुरू हुए थे तब किसी ने नहीं सोचा था कि भारत 1000 साल की गुलामी में घिर जाएगा. जो बिहार देश को दिशा दिखाता था वो ऐसे संकटों से घिरा कि सबकुछ तबाह हो गया. लेकिन भारत के भाग्य ने एक फिर करवट ली है. 21 वीं सदी में ये कालखंड ऐसा आया है जब भारत फिर से अपनी सारी बेड़ियां तोड़कर उठ खड़ा हुआ है.’
वहीं प्रधानमंत्री ने कहा कि आज भारत की दुनिया में जो साख है वो नई ऊंचाई पर है. आज भारत चांद पर पहुंच गया है. जहां कोई नहीं पहुंचा वहां भारत पहुंच गया है. दस साल पहले हम दुनिया की 11वें नंबर की अर्थव्यवस्था थे. सिर्फ दस साल में दुनिया की 5वें नंबर की अर्थ व्यवस्था बन चुके हैं. आपको कोरोना का समय याद होगा. 100 साल का इतना बड़ा संकट आया था. पूरी दुनिया सोचती थी कि भारत तो बर्बाद हो जाएगा. दुनिया भी बर्बाद करेगा. सब यही सोच रहे थे कि अब क्या होगा? लेकिन उस समय भारत ने दिखाया कि भारत का सामर्थ्य क्या होता है.