HomeBiharदिल्ली के बाद हिला बिहार, सीवान में धरती डोली, रिक्टर स्केल पर...

दिल्ली के बाद हिला बिहार, सीवान में धरती डोली, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता

लाइव सिटीज, पटना: राजधानी दिल्ली-एनसीआर में सोमवार की सुबह करीब 5:36 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4 मापी गई है। भूकंप के झटके इतने तेज थे कि लोग डर से अपने घरों से बाहर निकल गए।

दिल्ली के साथ-साथ सीवान में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। सीवान में सुबह 08:02 बजे ये झटके महसूस हुए। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.0 थी। अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक, किसी प्रकार के नुकसान की कोई खबर नहीं है।

भूकंप का केंद्र नई दिल्ली था और इसकी गहराई पांच किलोमीटर बताई गई है। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (NCS) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इसकी जानकारी दी।नई दिल्ली में आए भूकंप के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने एक्स लिखा- ‘यह भूकंप काफी डरावना था। महादेव सबको सुरक्षित रखें।’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments