HomeBiharबिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई  

बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई  

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: बिहार के हर जिले में मौजूद इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने की इच्छा रखने वाले विद्यार्थियों के लिए बड़ी खबर है. बिहार के अलग-अलग इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन की प्रक्रिया 7 मई से प्रारंभ हो रही है, जो 2 जून तक चलेगी.

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन की सूचना बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा परिषद द्वारा जारी कर दी गई है. इसके लिए 7 मई से रजिस्ट्रेशन और आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट के जरिए शुरू होगी. बीसीईसीई द्वारा जारी सूचना के अनुसार एक चरण में इसकी प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी.

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2023 के आधार पर बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन होगा. बिहार के 38 इंजीनियरिंग कॉलेजों में जेईई मेन के स्कोर पर एडमिशन होगा, लेकिन रिक्त सीटों पर पीसीएम ग्रुप के अभ्यर्थियों का एडमिशन हो सकता है.

आपको बता दें कि आवेदन में किसी तरह की त्रुटि होने पर संशोधन चार से पांच जून तक स्वीकार होगा. सामान्य अभ्यर्थियों के लिए एक हजार रुपये और अन्य के लिए 500 रुपये शुल्क निर्धारित है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments