HomeBiharबिहार में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर बोले ADG जितेंद्र सिंह...

बिहार में रामनवमी पर हुई हिंसा को लेकर बोले ADG जितेंद्र सिंह गंगवार, कहा – एक व्हाट्सएप ग्रुप की वजह से ही…

लाइव सिटीज, पटना: बिहार के नालंदा और बिहारशरीफ में हुई हिंसक घटना की चर्चा पूरे देश में हुई. मामले में बिहार पुलिस ने केस दर्ज किया और जांच जारी है. अब इस मामले को लेकर एडीजी मुख्यालय जितेंद्र सिंह गंगवार ने जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इस हिंसा को लेकर कई खुलासे हुए हैं. एक व्हाट्सएप ग्रुप की पहचान की गई है और आर्थिक अपराध शाखा ने केस दर्ज किया है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में अभी कई तरह की जांच हो रही है और अपराधियों पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.15 अभियुक्तों को नामजद किया गया है. 7 अभियुक्त गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

एडीजी बिहार शरीफ में कुल 15 प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. 271 नामजद अभियुक्तों में से 140 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है. सोशल मीडिया की जांच के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. प्रारंभिक जांच के बाद आर्थिक अपराध इकाई ने 15 नामजद अभियुक्तों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. आर्थिक अपराध इकाई में थाना कांड संख्या 7/2023 दर्ज किया है.

आगे उन्होंने कहा कि आर्थिक अपराध इकाई ने मामला दर्ज कियाआईपीसी की धारा 153A(1)a, 153A(1)b, 153A(1)c C( 1), 297/505(1)b, 505(1)c, 120 b के तहत आर्थिक अपराध इकाई ने मामला दर्ज किया है. 15 अभियुक्तों में 7 को आर्थिक अपराध इकाई ने गिरफ्तार कर लिया है. दो पहले ही सरेंडर कर चुका है. 6 अभियुक्तों की गिरफ्तारी होनी बाकी है. मनीष कुमार, तुषार कुमार तांती, धर्मेंद्र मेहता, भूपेंद्र सिंह, राणा उर्फ चंदन सिंह, निरंजन पांडे आर्थिक अपराध इकाई गिरफ्तार कर चुकी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments