लाइव सिटीज, पटना: बिहार के सरकारी स्कूल अब रविवार और छुट्टी के दिन भी खुले रहेंगे..इसके लिए शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक ने सभी जिलाधिकारियों और जिला शिक्षा पदाधिकारियों को पत्र लिखा है.
हलांकि रविवार और छुट्टी के दिन स्कूल खुलने पर छात्र-छात्राओं को नहीं आना है,.बल्कि लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर स्कूल के जीर्णोद्धार के कार्य को पूरा करना है.
केके पाठक ने राज्य में करीब 1500 करोड़ का राशी के खर्च करने का निर्देश दिया है ताकि ये राशी लौट कर वापस न चली जाय.इस राशी से स्कूल के भवन के जीर्णोद्धार के साथ ही बेंच डेस्क एवं स्कूल के अन्य जरूरत के सामग्री की खरीददारी की जानी है.