लाइव सिटीज, पटना: मुंगेर स्थित एक बड़े प्राइवेट स्कूल नोट्रेडम अकादमी में शुक्रवार को उसे समय अफरा तफरी मच गई जब केमिस्ट्री लैब में जहरीली गैस का रिसाव होने लगा। वहां प्रैक्टिकल कर रही दो दर्जन छात्राओं का दम घुटने लगा और वे अचानक बीमार हो गईं। आनन फानन में एंबुलेंस में लाद कर सबको अस्पताल पहुंचाया गया। हालांकि स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन ने गैस लीक की घटना से इनकार किया है।
छात्राओं का इलाज कर रहे हैं डॉ प्रशांत ने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं और अब उन्हें कोई खतरा नहीं है। हालांकि डॉक्टर ने गैस लीक या किसी अन्य वजह से बीमार होने पर बताया कि अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। एक छात्रा के अभिभावक ने कहा कि स्कूल में प्रैक्टिकल के दौरान लेबोरेटरी में गैस लीक की घटना हुई और छात्राएं बीमार होने लगीं।
वही स्कूल एडमिनिस्ट्रेशन ने दावा किया कि कैंपस में कीटनाशक दावों का छिड़काव किया गया था। उसके स्मेल से बच्चे बीमार हो गए। स्थानीय थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घटना से डरे हए अभिभावक अपने-अपने बच्चों को घर ले गए। उसके बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलने पर एसडीआरएफ की टीम स्कूल में पहुंच गई और हालात का जायजा लिया। आपदा प्रबंधन पदाधिकारी चंदन कुमार ने अभिभावकों से अपील किया कि डरें नहीं, सब कुछ ठीक हो जाएगा उन्होंने बताया कि कीटनाशक दवा के स्प्रे के कारण बच्चे बीमार हो गए। जहरीली गैस लीक जैसी कोई घटना नहीं हुई है। उन्होंने बताया कि सभी बच्चे सुरक्षित हैं।
इधर बीमार हुईं छात्राओं ने बताया कि केमिस्ट्री के लेबोरेटरी में कई दिनों से गैस लीक हो रहा था। इसकी शिकायत स्कूल से की गई थी। लेकिन उसे ठीक नहीं कराया गया। इसी वजह से शुक्रवार को 100 से ज्यादा बच्चे गैस की चपेट में आ गए और बीमार हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक प्रणव कुमार अस्पताल पहुंच गए उन्होंने स्कूल वाला विभागों से शांति बनाए रखने की अपील की।