लाइव सिटीज, पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जनता के दरबार में मुजफ्फरपुर की एक महिला ने शिकायत की. महिला गीता देवी ने मुख्यमंत्री से कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा. दो साल पहले ही आवास स्वीकृत हो गया. इसके बाद भी प्रखंड स्तर से लटकाकर रखा गया है.
बोचहां के आवास सहायक तीस हजार रू मांग रहा है. शिकायत के बाद मुख्यमंत्री ने ग्रामीण विकास विभाग के सचिव को फोन लगाया. कहा कि महिला का मामला देखिए. यह कह रही है कि इसका आवास स्वीकृत है. लेकिन दिया नहीं जा रहा. यह कह रही है कि बोचहां का आवास सहायक तीस हजार रू मांग रहा. बताइए तो यह कितना खराब बात है. तुरंत एक्शन लीजिए.
सीएम लोगों की समस्याओं को सुनकर ऑन स्पॉट समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दे रहे हैं. मुख्यमंत्री आज कई विभागों की समस्याओं को सुन रहे हैं, जिसमें ग्रामीण विकास, ग्रामीण कार्य, पंचायती राज, ऊर्जा, पथ निर्माण, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, कृषि, सहकारिता, पशु एवं मत्स्य संसाधन, जल संसाधन, लघु जल संसाधन, नगर विकास एवं आवास, खाद्य उपभोक्ता संरक्षण, परिवहन, आपदा प्रबंधन, वन एवं जलवायु परिवर्तन, योजना विकास, भवन निर्माण, पर्यटन, सूचना एवं जनसंपर्क, वाणिज्य तथा सामान्य प्रशासन विभाग शामिल है.