लाइव सिटीज, पटना: तमिलनाडु में बिहारियों पर हमले की तस्वीरों और वायरल हुए वीडियो की सच्चाई जांचने के लिए बिहार सरकार की स्पेशल टीम आज रवाना हो गई. सरकार ने 4 सदस्य टीम को तमिलनाडु भेजा है.इन चार अधिकारियों में से 2 मूल रूप से तमिलनाडु के ही रहने वाले हैं. इसपर सीएम नीतीश ने कहा की घबराने की जरूरत नहीं है. अधिकारी वहां एक-एक चीज को बारीकी से देखेगी और सच्चाई सामने लाएंगे. उन्होंने कहा कि मामले में जैसी ही हमें जानकारी मिली, हमने अपने अधिकारियों को फौरन वहां के अफसरों से बात करने का कह दिया.
मीडिया के सवालों के जवाब देते हुऐ सीएम नीतीश ने कहा कि दो दिन पहले ही समाचार पत्रों को माध्यम से उनको जानकारी मिली कि कथित तौर पर बिहार के श्रमिकों को तमिलनाडु में पीटा जा रहा है, जिसके बाद हमने तुरंत अधिकारियों से वहां संपर्क करने को कहा. कल ही वहां से बताया गया कि चाहें तो बिहार की टीम आकर यहां जांच-पड़ताल कर सकती है. जिसके बाद हमने अपनी टीम भेजने का निर्णय लिया. चार अधिकारियों की यह टीम आज तमिलनाडु के लिए रवाना हो रही है.
बता दें कि शुक्रवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से भाजपा ने इसकी मांग की थी.प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा और विधान परिषद के प्रतिपक्ष के नेता सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री से जाकर मुलाकात की थी.उसके बाद आनन-फानन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी और डीजीपी आर एस भट्टी को बुलाकर टीम बनाने को कहा और उन्हें बहुत जल्द तमिलनाडु भेजने की बात कही थी.