HomeBiharबिहार-यूपी बॉर्डर पर चलती कार में बीच सड़क पर लगी आग, मिनटों...

बिहार-यूपी बॉर्डर पर चलती कार में बीच सड़क पर लगी आग, मिनटों में जलकर राख; चार लोग थे सवार

लाइव सिटीज, आरा: बिहार और यूपी की सीमा पर एक चलती कार धू-धूकर जल गई. कार में सवार लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचायी. यह घटना बिहार के भोजपुर जिले के खवासपुर ओपी क्षेत्र के जानकी बाजार व हरी टोला गांव के बीच मुख्य सड़क पर घटी‌. यह सड़क यूपी के बलिया जिले के बैरिया को जोड़ती है. रविवार की रात लगभग साढ़े नौ बजे चलती अवस्था में कार में अचानक आग लगने से सड़क पर अफरातफरी मच गई. कार में सवार चालक सहित अन्य एक लोग बाल-बाल बच गए.

इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपट इतनी तेज थी की देखते ही लोगों की आंखों के समाने कार जल कर राख हो गई. कार में आग लगने के बाद कुछ देर तक इस मार्ग पर अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया था. कारण शार्ट सर्किट से आग लगना बताया जा रहा है.

इधर, घटना की सुचना मिलते ही खवासपुर ओपी पुलिस उक्त स्थल पर पहुंच इस कार में लगी के बारे में जानकारी प्राप्त करने में जुट गई. पुलिस के अनुसार कार में इलेक्ट्रिक शार्ट सर्किट से आग लगी है. उक्त कार आरा शहर के किसी स्वामी की बताई जा रही है. कार में करीब चार लोग शामिल थे. सभी लोग यूपी की ओर से आ रहे थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments