HomeBiharबिहार में यात्रियों से भरी बस हाई टेंशन तार की चपेट में...

बिहार में यात्रियों से भरी बस हाई टेंशन तार की चपेट में आई, चार लोगों की मौत

लाइव सिटीज, नवादा: नवादा जिले में बुधवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां नारदीगंज प्रखंड के राजीव नगर के पास टूटे बिजली के तार की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक महिला और उसके दो बच्चे शामिल हैं, जबकि एक अन्य ट्रक चालक है. 

मृतकों में नालंदा जिले के मोहुरी गांव की रहने वाली 35 वर्षीय गौरी देवी, उनके 5 वर्षीय बेटे कार्तिक कुमार और 3 वर्षीय बेटी अनु कुमारी शामिल है. चौथे मृतक गया जिले के केशवपुर बेलदारी गांव के रहने वाले 35 वर्षीय ट्रक चालक रंजीत कुमार हैं. 

घटना उस समय हुई जब गौरी देवी अपने बच्चों के साथ मायके से गया जिले के चैनपुर स्थित ससुराल जा रही थीं. राजीव नगर के पास बिजली का तार टूटकर गिर गया था. बस चालक ने सभी यात्रियों को उतार दिया और वाहन को साइड से निकालने की कोशिश की. इसी दौरान बिजली का तार इधर-उधर बिखर गया. 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments