लाइव सिटीज, पटना: बिहार बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर ने परीक्षा परिणाम जारी किया है। इसबार की परीक्षा में 13 लाख 13 लाख 79 हज़ार 842 अभ्यर्थी सफल हुए हैं यानी कुल 82.9% अभ्यर्थी सफल हुए हैं।इस बार 10वीं के रिजल्ट में शिवांकर कुमार ने टॉप किया. 489 अंक प्राप्त हुए हैं. जो की पूर्णिया का रहने वाला है.
पूर्णिया के शिवांकर कुमार 489 अंकों के साथ टॉप किए हैं। इसके बाद समस्तीपुर के आदर्श कुमार दूसरे नंबर पर रहे हैं। सिमुलतला के आदित्य कुमार तीसरे टॉपर रहे हैं। तीसरे टॉपर में संयुक्त रूप से कई अभ्यर्थी हैं। बड़ी बात ये है कि पिछले साल की तुलना में इसबार रिजल्ट में इजाफा हुआ है।
4 लाख 52 हज़ार से अधिक अभ्यर्थी फर्स्ट डिवीज़न से सफल हुए हैं तो 3 लाख 29 हज़ार से अधिक अभ्यर्थी थर्ड डिवीज़न से पास हुए हैं। बड़ी तादाद में छात्राएं भी सफल हुई हैं। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 13 लाख 79 हजार 842 छात्र सफल हुए हैं। 452302 फर्स्ट डिविजन से पास हुए हैं। 6 लाख लड़के पास हुए हैं और 699549 लड़कियां पास हुई हैंं।