HomeBihar8 जिलों को मिले नए जिला प्रभारी सचिव: बिहार सरकार ने आईएएस...

8 जिलों को मिले नए जिला प्रभारी सचिव: बिहार सरकार ने आईएएस अफ़सरों को दी जिम्मेदारी, जिला स्तरीय योजना की करेंगे निगरानी

लाइव सिटीज, पटना: विकास कार्यों में तेजी लाने और कल्याणकारी योजनाओं सही कार्यान्वयन के उद्देश से सरकार ने बिहार के 8 आईएएस अधिकारियों को नई जिम्मेवारी सौंपी है। सरकार ने बिहार के जिला प्रभारी सचिवों की सूची जारी की है। मंत्रिमंडल सचिवालय की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किया गया है।

2007 बैच के आईएएस अधिकारी जय सिंह को लखीसराय का जिला सचिव बनाया गया है। 2007 बैच के ही आईएएस अधिकारी संजय कुमार सिंह को जमुई जिला का सचिव नियुक्त किया गया है। वहीं  2007 बैच के आईएएस अधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल कैमूर के सचिव बनाए गए हैं। 2007 बैच के आईएएस अधिकारी मो. सोहैल शिवहर जिला के प्रभारी सचिव बनाए गए हैं।

वहीं 2007 बैच के ही आईएएस अधिकारी वैद्यनाथ यादव शेखपुरा के प्रभारी सचिव बनाए गए हैं। साल 2000 बैच के आईएएस अधिकारी एन श्रवण कुमार बक्सर के प्रभारी सचिव बने हैं। 2004 बैच के आईएएस अधिकारी अभय कुमार सिंह को सरकार ने मधुबनी जिले का प्रभारी सचिव बनाया है और 1995 बैच की आईएएस अधिकारी डॉ विजयलक्ष्मी एन समस्तीपुर की प्रभारी सचिव बनाई गई हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments