लाइव सिटीज, पटना: बिहार में बड़े पैमाने पर शिक्षकों की बहाली होनी है लेकिन बहाली प्रक्रिया में देरी होने को लेकर अब इस पर सियासत भी शुरू हो गई है। टीईटी और एसटीईटी अभ्यर्थी लगातार सड़क पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं तो वहीँ बीजेपी ने उनको नैतिक समर्थन देते हुए सदन से सड़क तक की लड़ाई लड़ने का फैसला लिया है। बीजेपी के इस फैसले के बाद बिहार की सियासत और गर्म हो गई है।
पिछले दिनों शिक्षा मंत्री प्रोफ़ेसर चन्द्रशेखर ने ट्वीट कर जल्द ही शिक्षकों के बहाली होने का रास्ता साफ होने का हवाला दिया था लेकिन अभी तक की बहाली शुरू नहीं हुई है जिसे लेकर सियासत जारी है। बीजेपी ने वर्तमान की महागठबंधन की सरकार पर शिक्षक की बहाली को लेकर जबरदस्त हमला बोला है।
बीजेपी के मुख्य प्रवक्ता नवल किशोर यादव ने बिहार की सरकार पर शिक्षा का बंटाधार करने और शिक्षकों की बहाली नहीं होने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर बहाली होनी है लेकिन सरकार जानबूझकर देरी कर रही है। बीजेपी ने इस मुद्दे को बनाया है और सड़क से सड़क तक लड़ाई लड़ने का फैसला किया है।