HomeBiharस्वास्थ्य विभाग में 70 हजार पदों पर होगी बहाली, इस तारीख से...

स्वास्थ्य विभाग में 70 हजार पदों पर होगी बहाली, इस तारीख से शुरू हो रही है प्रक्रिया

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है. बिहार सरकार स्वास्थ्य विभाग में 70 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करेगी. स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अगले छह महीने में स्वास्थ्य विभाग में 70 हजार पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया पूरी करेगा. अपर मुख्य सचिव ने शनिवार को इंडियन एसोसिएशन ऑफ प्रिवेंटिव एंड सोशल मेडिसिन बिहार चैप्टर की ओर से गांधी मैदान स्थित ज्ञान भवन में एक दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन के दौरान इसकी घोषणा की.

11वां आइएपीएसएम बिहार चैप्टर के इस वार्षिक अधिवेशन के दौरान उन्होंने कहा कि इनमें सबसे अधिक करीब 35 हजार एएनएम के पद शामिल हैं. इसके अलावा डॉक्टर, टेक्नीशियन समेत अलग-अलग पदों को शामिल किया जायेगा. इसके लिए जल्द ही विज्ञापन निकाला जायेगा, इसकी तैयारी विभाग में चल रही है. यह कार्यक्रम पीएमसीएच कम्युनिटी मेडिसिन विभाग की अध्यक्ष डॉ रश्मि सिंह की देखरेख में हुआ

प्रत्यय अमृत ने कहा कि प्रदेश में आम लोगों को अच्छी सुविधा मिले, इसको लेकर बिहार में मुख्यमंत्री डिजिटल स्वास्थ्य योजना लागू की जा रही है. इसकी शुरुआत प्रदेश के चार जिलों के अस्पतालों से शुरू कर दी गयी है. इसमें पटना, नालंदा, सिवान और गोपालगंज जिला शामिल हैं. इसके बाद अन्य जिलों के अस्पतालों को भी जोड़ दिया जायेगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments