HomeBiharबिहार के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने संभाला पदभार,...

बिहार के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने संभाला पदभार, जानें क्या कहा

पटना : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त बिहार के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (Chief Electoral Officer) विनोद सिंह गुंजियाल ने आज औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया है।

इस अवसर पर निवर्तमान मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच आर श्रीनिवास को सम्मानपूर्वक विदाई दी गई। समारोह के दौरान अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्रीनिवास के कार्यकाल में निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और कुशलतापूर्वक संपन्न कराने में उनके योगदान की सराहना की।

नवपदस्थापित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल ने पदभार ग्रहण करने के बाद निर्वाचन कार्यों की प्राथमिकताओं और आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के संबंध में अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए राज्य में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव कराना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी।

इस अवसर पर बिहार के निर्वाचन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी का स्वागत किया और पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments