लाइव सिटीज, पटना: आज यानी 15 फरवरी को पूर्व सांसद बाहुबली आनंद मोहन की बेटी सुरभि आनंद की शादी है, जिसकी तैयारी भव्य रूप से की जा रही है. शादी में सजावट से लेकर खाने-पीने की भी जबरदस्त व्यवस्था की गई है. खाने में नॉनवेज समेत 100 से भी ज्यादा अलग-अलग प्रकार के व्यंजन बनाए जा रहे है, जिसमें करीब 50 क्विंटल नॉनवेज बनाए जा रहे हैं.
इसमें करीब 25 क्विंटल मटन, 15 क्विंटल चिकन और 10 क्विंटल मछली बनाई जाएंगी, लेकिन खास बात तो ये है कि बाराती नॉनवेज नहीं खायेंगे. इस बात की जानकारी शुभम आनंद ने बताया कि सभी बाराती शाकाहारी हैं, इसीलिए उनके लिए नॉनवेज नहीं है, बारातियों के लिए वेज खाने की व्यवस्था की जा रही है, जिसमें इंडियन और कॉन्टिनेंटल शामिल है.
मिठाई में भी गुलाब जामुन, रसगुल्ला, रसमलाई, इमरती, मूंग दाल का हलवा समेत 10 अलग अलग प्रकार के व्यंजन है. इस शादी का मैनेजमेंट देख रहे धीरेंद्र सिंह ने बताया कि करीब 15 हजार से भी ज्यादा लोग आनंद मोहन की तरफ से शामिल होंगे, जिनके लिए अलग से व्यवस्था है, उन्हें किसी तरह की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए.