लाइव सिटीज, वैशाली: बिहार के मुजफ्फरपुर-वैशाली सीमा पर दर्दनाक हादसा हुआ है। कार और ट्रक में हुई भीषण टक्कर में पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना बलिगांव थाना के वायरलेस चौक के पास घटी। बताया जा रहा है कि कार पर एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। इस घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच गयी। घटना से गुस्साए लोगों ने मुख्य सड़क को जाम कर दिया है। वहीं, हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है।
जानकारी के अनुसार, सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे। सभी कार से कहीं जा रहे थे। वायरलेस चौक के पास कार और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। टक्कर के बाद कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से जख्मी थे। दोनों घायलों को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया, लेकिन उनकी रास्ते में ही मौत हो गई।
घटना के बाद स्थानीय लोग सड़क पर उतर गए और रोड जाम कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही बलिगांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सभी शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। बलिगांव थाने की पुलिस और महुआ एसडीपीओ आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने में लगे हैं।