HomeBiharदेवघर से पूजा कर लौट रहे कांवरियों से भड़ी बस पेड़ से...

देवघर से पूजा कर लौट रहे कांवरियों से भड़ी बस पेड़ से टकरायी, 46 घायल, 5 की हालत गंभीर

लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: जमुई में भीषण सड़क हादसा हो गया. देवघर और बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे कांवरियों से भरी बस पेड़ से टकरा गई. इस घटना में बस में सवार 46 कांवरिया बम घायल हो गये हैं. जिसमें से पांच को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है. अन्य घायलों का इलाज झाझा रेफरल अस्पताल में चल रहा है. घटना झाझा थाना क्षेत्र के झाझा-गिद्धौर मार्ग एनएच 333 पर एकडारा चौक के समीप की है

घटना के संबंध में बताया जाता है कि छपरा जिले के कांवरिया बम से भरी बस मंगलवार को सुबह देवघर और बासुकीनाथ से पूजा कर लौट रहे रही थी. इसी दौरान झाझा-गिद्धौर मार्ग पर एकडारा चौक के समीप गोलकी आम के पास पहुंचते ही चालक को झपकी आ गया और उसका स्टेयरिंग से नियंत्रण खत्म हो गया. जिससे बस सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई.

बस के पेड़ से टकराते ही मौके पर कोहराम मच गया. घटना के बाद आसपास के लौग तुरंत मौके पर पहुंचे और सभी को इलाज के लिए झाझा रेफरल अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. जहां पांच लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया है. अन्य घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस घटना में कुल 46 कांवरिया घायल हुए हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments