HomeBihar356 वां प्रकाश पर्व आजः पटना साहिब में जुटे देश-विदेश आए लाखों...

356 वां प्रकाश पर्व आजः पटना साहिब में जुटे देश-विदेश आए लाखों सिख श्रद्धालु

लाइव सिटीज, पटना: बिहार की राजधानी पटना में सिख के दसवें गुरु गुरुगोविंद सिंह जी का 356वां प्रकाश पर्व आज मनाया जा रहा है. इसको लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. पटना में प्रकाश पर्व में भाग लेने दूर-दराज से लाखों सिख श्रद्धालु पहुंच चुके हैं. प्रकाशपर्व की सफलता को लेकर प्रबंधक कमेटी और जिला प्रशासन पुरी तरह मुस्तैद है. तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व को लेकर विशेष लंगर की व्यवस्था की गई है.

प्रकाश पर्व को लेकर पंजाब सहित कई राज्यों से पांच रागी जत्था पहुंचे हैं. तख्त हरमंदिर साहिब गुरुद्वारा में प्रकाश पर्व को लेकर विशेष लंगर की व्यवस्था की गई है. बाल लीला गुरुद्वारा, कंगन घाट गुरुद्वारा में भूरी वाले बाबा संत कश्मीरा सिंह के नेतृत्व में विशेष लंगर की व्यवस्था की गई है.

बाहर से आए श्रद्धालुओं के लिए गुरुद्वारा सहित आसपास के हॉल को भी बुक कराया गया है. प्रकाश पर्व को लेकर गुरु हांड़ी साहेब में 25 दिसम्बर से ही कार्यक्रम चल रहा है जो 30 दिसम्बर तक चलेगा. गुरु गोविंद सिंह जी की जयंती प्रकाश पर्व प्रवंधक कमिटी की ओर से मनाई जाएगी.

गुरु गोविंद सिंह महाराज का 356वां का प्रकाश पर्व पटना साहिब गुरुद्वारा में धूमधाम से मनाया जाएगा. यहां सिख समुदाय के लाखों लोग देश-विदेश से मत्था टेकने पहुंचे हैं. एक सप्ताह पहले से प्रकाश पर्व को लेकर रोज प्रभात फेरी निकाली जा रही थी.

आज भी सिख संगतों ने तख्त श्री हरमंदिर जी पटना साहिब गुरुद्वारा से बड़ी प्रभातफेरी निकाली, जो कई रास्ते होते हुए वापस तख्त साहब पहुंची. इस बड़ी प्रभात फेरी में देश-विदेश से आये सिख श्रद्धालुओं ने भाग लिया. वहीं कई ने करतब दिखाकर लोगों को निहाल कर दिया. हर जगह वाहेगुरु की गूंज से पूरा वातावरण गुरुमय हो गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments