लाइव सिटीज, सेंट्रल डेस्क: डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस जैसे सुरक्षित वीआइपी ट्रेन होने के बाद भी बदमाशों पर नकेल कसने में रेल पुलिस नाकामयाब हो रही है। 24 दिनों बाद फिर बदमाशों ने बुधवार की रात राजधानी एक्सप्रेस को निशाना बनाया।
बदमाशों ने मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड के सराय-घोसवर के बीच पत्थर मारकर बी-4 कोच के बाईं तरफ के खिड़की का शीशा तोड़ डाला। नजदीक से बड़ा पत्थर मारने के कारण उक्त कोच के बी-4 के बर्थ संख्या-33 पर जा गिरा। इसके चलते उक्त कोच में यात्रियों के बीच अफरातफरी मच गई।
बर्थ संख्या- 33,34,35,36 के यात्री बुरी तरह डर गए। यात्रियों ने तुरंत इसकी जानकारी ट्रेन अधीक्षक के साथ आरपीएफ को दी गई। उसके बाद सोनपुर कंट्रोल को बताया गया। ट्रेन हाजीपुर पहुंची तो इंजीनियरिंग विभाग के रेल कर्मियों ने इसकी जांच की। उसके बाद ट्रेन छपरा के लिए निकल गई।
बता दें कि 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को बदमाशों ने टारगेट पर ले लिया है। 25 जून को शाम करीब पौने पांच बजे खगड़िया जंक्शन के पास एसी टू कोच को पत्थर मार कर शीशा तोड़ दिया था।