HomeBiharबड़ी ख़बर: जमुई में SBI की शाखा से 16 लाख की लूट,...

बड़ी ख़बर: जमुई में SBI की शाखा से 16 लाख की लूट, कैशियर और चौकीदार को बनाया बंधक, जांच में जुटी पुलिस

बिहार में अपराधियों का तांडव थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन अपराधी बेखौफ होकर घूम रहे हैं. बीच सड़क पर अपराधी लूट की घटना को अंजाम दे रहा है. जमुई में बैंक लूट की बड़ी वारदात को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े अंजाम दिया है. जिले के चकाई बाजार स्थित एसबीआई शाखा से हथियारबंद अपराधियों ने 12 लाख का गोल्ड सहित 16 लाख लूट लिए. बताया जाता है कि मंगलवार को बैंक खुलने के कुछ देर बाद ही दो बाइक पर सवार पांच की संख्या में आए अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया.

अपराधियों ने पहले चौकीदार और फिर कैशियर को हथियार के बल पर अपने कब्जे में लिया. इसके बाद अपराधियों ने लॉकर खुलवाया और उसमें रखे 12 लाख का गोल्ड सहित 16 लाख लूट लिए.

घटना को अंजाम देने बाद सभी बाइक से गिरिडीह रोड की तरफ भाग निकले. घटना की जानकारी मिलने पर चकाई थानाध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंच जांच में जुटे हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments