HomeBiharकेंद्र की तरह विज्ञापन निकालकर 133 नियुक्ति पत्र नहीं बांटेंगे... ललन सिंह...

केंद्र की तरह विज्ञापन निकालकर 133 नियुक्ति पत्र नहीं बांटेंगे… ललन सिंह बोले- गांधी मैदान में इतिहास रचा जाएगा

लाइव सिटीज, पटना: सीएम नीतीश कुमार गांधी मैदान में बीपीएससी की ओर से चयनित शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र बांटने वाले हैं. वहीं प्रधानमंत्री की ओर से शनिवार को देश भर में 50000 नियुक्ति पत्र बांटा गया है, लेकिन बिहार में सिर्फ 133 लोगों को नौकरी दी गई. इसी पर अब जेडीयू राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने चुटकी लेते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि गांधी मैदान में शिविर लगाकर लोगों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. ऐसा आजतक कभी देश में नहीं हुआ होगा.

ललन सिंह ने कहा की सिर्फ सिंबाॅलिक 25 हजार लोगों को गांधी मैदान नियुक्ति पत्र बांटा जाएगा और उसके बाद सभी जिले में जितने शिक्षकों का चयन हुआ है, उन्हें वहां के डीएम नियुक्ति पत्र देंगे. नौजवानों को रोजगार देने का यही तरीका है. यह नहीं की केंद्र सरकार की तरह बड़ा सा विज्ञापन निकालकर सिर्फ 133 लोगों को नियुक्ति पत्र वितरित कर रहे हैं.

ललन सिंह ने कहा कि पिछले बार देखें थे कि केंद्र ने सिर्फ 222 लोगों को नियुक्ति पत्र दिया था. देश में बेरोजगारों को रोजगार देने वाला विभाग सेना है, रेलवे है. एक बार जरा पूछिए भाजपाईयों से कि रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जो प्रतिवर्ष रिक्तियां थी, उसका आकलन करके हर साल उसकी परीक्षा होती थी. हर साल हजारों हजार नौजवान उसमें चयनित होकर नौकरी पाते थे. एएसएम, स्टेशन मास्टर, थर्ड ग्रेड, फोर्थ ग्रेड इन सब में नौकरियां मिलती थी. कब से रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड की परीक्षा नहीं हुई.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments