HomeBihar12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित, 62.06% हुए पास, ऐसे करें चेक

12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा के नतीजे घोषित, 62.06% हुए पास, ऐसे करें चेक

लाइव सिटीज, पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा 2023 का रिजल्ट आज, 31 मई को दोपहर करीब 1.30 बजे घोषित कर दिया गया. इंटरमीडिएट कंपार्टमेंट- सह- विशेष परीक्षा में उपस्थित छात्र-छात्राएं बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com और interbseb.com पर अपने स्कोरकार्ड चेक कर सकते हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होकर 8 मई 2023 तक दो शिफ्ट में हुई थी.

बिहार 12वीं कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 62.06 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 56,061 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 34,792 सफल हुए हैं. साइंस स्ट्रीम की कंपार्टमेंट परीक्षा में 29,048 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे, जिनमें से 17,564 पास हुए हैं और कुल पास प्रतिशत 60.46 फीसदी रहा.

वहीं काॅमर्स स्ट्रीम की पूरक परीक्षा में 822 शामिल हुए, जिनमें से 589 पास हुए और रिजल्ट कुल 71.65 फीसदी रहा. आर्ट्स कंपार्टमेंट परीक्षा में कुल 26,173 शामिल हुए, इनमें से कुल 16624 पास हुए और कुल पास प्रतिशत 63.15 फीसदी दर्ज किया गया है.

BSEB की ओर से 12वीं के नतीजे 21 मार्च को घोषित किए गए थे. साथ ही टाॅपर्स लिस्ट भी जारी की गई थी. इस बार 12वीं काॅमर्स स्ट्रीम में 46,180 स्टूडेंट्स पास हुए, जिनमें से 30,475 प्रथम श्रेणी, 12975 दूसरी श्रेणी और 2730 तीसरी श्रेणी में पास हुए.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments