HomeBiharरक्षाबंधन पर मंत्री लेशी सिंह ने आदिवासी भाइयों को बांधी रक्षा सूत्र,...

रक्षाबंधन पर मंत्री लेशी सिंह ने आदिवासी भाइयों को बांधी रक्षा सूत्र, जानें क्या कहा

लाइव सिटीज, पटना: रक्षाबंधन का पर्व हमेशा से भाई-बहन के रिश्ते में अटूट विश्वास, प्रेम और सुरक्षा का प्रतीक रहा है। इसी पवित्र अवसर पर पूर्णियां जिला अंतर्गत झील टोला में आज का दृश्य भावुक और प्रेरणादायी रहा। बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने आदिवासी भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा, उनकी आरती उतारी, तिलक लगाया और अपनेपन, सम्मान और भरोसे का बंधन जोड़ा।

मंत्री लेशी सिंह ने अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र उरांव, सूर्य नारायण उरांव, जितेंद्र टुड्डू, हरि कुंजूर, राजेन्द्र बेखला, मायाराम उरांव, रावण उरांव, धर्मेन्द्र उरांव समेत अन्य भाइयों को रक्षा सूत्र बांधी पारिवारिक रिश्ते को और प्रगाढ़ किया तथा सांकेतिक रूप से आदिवासी भाईयों के सुख, समृद्धि और मंगलमय जीवन की कामना की।

कार्यक्रम के दौरान आदिवासी भाइयों-बहनों ने ढोल-मांदर की थाप, फूल मालाओं और स्वागत गीतों से मंत्री लेशी सिंह का पारंपरिक तरीके से अभिनंदन किया।

इस अवसर पर लेशी सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन केवल भाई-बहन का रिश्ता नहीं, बल्कि यह एक वचन है कि हम एक-दूसरे की खुशियों, सुरक्षा और सम्मान के लिए हमेशा साथ खड़े रहेंगे। आज आप सबके बीच आकर ऐसा लग रहा है मानो मैं अपने ही परिवार में हूँ।

उन्होंने कहा कि मेरा जन्म भी आदिवासी ग्राम मलिनिया में हुआ है। मैं आदिवासी समाज के बीच पली-बढ़ी हूँ। उनकी गोद में खेली हूँ। इस समाज से मेरा भावनात्मक रिश्ता है। आदिवासी समाज की सेवा और विकास मेरी जिम्मेदारी है, और इस सेवा भाव से मैं हमेशा समाज के विकास में तत्पर रहती हूँ।
मंत्री लेशी सिंह कहा कि रक्षाबंधन का यह पर्व हमें यह याद दिलाता है कि जाति, धर्म, भाषा या क्षेत्र से परे हम सभी एक परिवार हैं। इस पारिवारिक भाव को मजबूत करने के लिए हमें आपसी विश्वास और सहयोग की डोर को हमेशा संजोए रखना है।

कार्यक्रम में उपस्थित आदिवासी समुदाय के लोगों ने मंत्री लेशी सिंह को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित दिखे।मंत्री लेशी सिंह का अचानक कार्यक्रम में पहुंचकर आदिवासी समाज के गणमान्य को रक्षा सूत्र बांधने की इच्छा से वहां उपस्थित सभी आदिवासी समूह अचंभित होकर उत्साहित दिखे । वक्ताओं ने आदिवासी समाज के प्रति भावनात्मक लगाव के लिए प्रशंसा किया ।

मंत्री लेशी सिंह आदिवासी समाज के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत कला नृत्य पर अपने आप को रोक नहीं पाई । आदिवासी कलाकारों के साथ नृत्य में थिरकी । यह देख उपस्थित समूह ने जोहार जोहार कर उनका अभिवादन किया।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments