HomeBiharप्रशांत किशोर ने बीजेपी को किया चैलेंज, कहा - दम है तो...

प्रशांत किशोर ने बीजेपी को किया चैलेंज, कहा – दम है तो…

जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जबरदस्त तंज कसा है. पीके बेगूसराय में पत्रकारों से बात कर रहे थे. एक सवाल पर उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार भ्रष्ट सरकार के ईमानदार मुख्यमंत्री हैं.

पीके ने कहा, “हमारी जानकारी में है कि नीतीश कुमार के आसपास रहने वाले कुछ मंत्री और अफसरों ने ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका में प्रॉपर्टी खरीदी है. बिहार के लोग गरीबी में जी रहे हैं जबकि यह लोग लूट के रुपयों से विदेश में घर-प्रॉपर्टी खरीद रहे हैं. नवंबर में अगर जन सुराज की व्यवस्था बनी तो सभी को जेल भेज कर इनके परिवार से लूटे गए पैसे जब्त किए जाएंगे.

प्रशांत किशोर अपनी ‘बिहार बदलाव यात्रा’ के क्रम में बुधवार को बेगूसराय के बछवाड़ा विधानसभा में कार्यक्रम करने पहुंचे थे. बछवाड़ा बिहार सरकार के खेल मंत्री का क्षेत्र है, इस पर प्रशांत किशोर ने कहा कि हम इतना जानते हैं कि यह क्रांतिकारियों की भूमि है. देश में कोई ऐसा बड़ा आंदोलन नहीं है जिसकी शुरुआत बेगूसराय से नहीं हुई. 

दूसरी ओर उन्होंने बीजेपी नेताओं की ओर से उन पर दिए गए बयानों पर पलटवार करते हुए चैलेंज किया कि किसी नेता में दम हो तो यहां आकर इस जनसभा में जितने लोग आए हैं, उतने लोगों को बुलाकर सभा कर लें. तुरंत पता चल जाएगा कि फेसबुकिया नेता कौन है.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments