लाइव सिटीज, झारखंड: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में अब झारखंड हाईकोर्ट से भी बड़ी राहत मिली है.2019के विधानसभा चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ झामुमो का पट्टा पहनकर मतदान करने पहुंचे थे. इसको लेकर कार्यपालक दंडाधिकारी ने हेमंत सोरेन के खिलाफ अरगोड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.
झारखंड हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति एसके द्विवेदी की अदालत ने सीएम हेमंत सोरेन के आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में दर्ज प्राथमिकी को निरस्त करने का आदेश दिया है.
आपको बता दें कि इस मामले में एमपी एमएलए कोर्ट ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सशरीर हाजिर होने का आदेश दिया था.दरअसल2019के विधानसभा चुनाव में सीएम हेमंत सोरेन अपनी पत्नी के साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा का पट्टा पहनकर मतदान करने पहुंचे थे जिसकी शिकायत कार्यपालक दंडाधिकारी के द्वारा अरगोड़ा थाने में दर्ज की गई थी.