लाइव सिटीज, गया: बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. रोज हत्या की घटनाएं सामने आती रहती हैं. इसी क्रम में गया में पूजा पंडाल में युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना गया जी के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मोहल्ले की है.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक की पहचान रोहित कुमार उम्र 19 साल के रूप में हुई है. रोहित कुमार पूजा पंडाल में डांस कर रहा था. इसी दौरान अचानक एक युवक वहां पहुंचा और उसने गोली मार दी. सीने में गोली लगते ही रोहित कुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की.