HomeBiharबिहार में युवा JDU के प्रदेश सचिव गिरफ्तार, EOU ने दबोचा

बिहार में युवा JDU के प्रदेश सचिव गिरफ्तार, EOU ने दबोचा

लाइव सिटीज, पटना: सुपौल में आर्थिक अपराध इकाई (EOU) का बड़ा एक्शन हुआ है. साइबर फ्रॉड के मामले में हर्षित मिश्रा को गिरफ्तार किया गया है. 16 घंटे तक छापेमारी के बाद यह गिरफ्तारी हुई. अब हर्षित से लगातार पूछताछ की जा रही है

जानकारी के अनुसार, सुपौल में साइबर फ्रॉड के मामले की गुप्त सूचना पर आर्थिक अपराध नियंत्रण (पटना) की टीम शनिवार शाम करजाइन थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत स्थित गोसपुर पहुंची. जहां गोसपुर निवासी हर्षित मिश्रा के घर लगभग 16 घंटे तक छापेमारी की. इस दौरान टीम ने हर्षित के घर से लैपटॉप, सिम कार्ड, इलेट्रॉनिक डिवाइस सहित अन्य सामानों को जब्त किया.

टीम में शामिल अधिकारी हर्षित को रविवार को अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गई. बताया जाता है कि हर्षित साइबर फ्रॉड की आशंका पर पकड़ाया है. छापेमारी के दौरान एसपी शरथ आरएस सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौजूद थे. हालांकि इस गिरफ्तारी को लेकर पुलिस कुछ भी बताने से परहेज करती रही.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments