लाइव सिटीज, पटना: वक्फ संशोधन विधेयक के बाद अब लॉ एंड ऑर्डर को लेकर नीतीश सरकार की घेराबंदी की जा रही है. आरजेडी दफ्तर और पटना में जगह-जगह पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में नीतीश कुमार की तस्वीर के साथ लिखा गया है, “बिहार के लिए तू तो हानिकारक है.
पोस्टर में लिखा गया है, “अपराधियों की सरकार अपराधियों के लिए. चंद दिनों में सैकड़ों हत्याएं होने के बावजूद मुख्यमंत्री के मुंह से ध्वस्त कानून-व्यवस्था पर एक शब्द भी नहीं निकला.” इसके साथ ही जिलेवार आपराधिक घटनाओं का जिक्र किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश हर मोर्चे पर फेल हैं, उनसे गृह विभाग भी नहीं संभल रहा, ये पोस्टर के जरिए दर्शाया गया है. पोस्टर में गिरिराज सिंह, हरी भूषण ठाकुर बचौल, अनुराग ठाकुर एवं जेडीयू विधायक गोपाल मंडल की भी तस्वीर है. उनके पीछे हिंसा भड़काने की तस्वीर है. लिखा है- “नफरत और दंगाई की दुकान हैं
वहीं पोस्टर में लालू की भी तस्वीर है जिसके साथ लिखा है, “गरीबों की आवाज, लालू यादव का राज. जिस समाज के साथ होता था अत्याचार उसको सांसद और विधायक की कुर्सी पर लालू ने बैठाया.