लाइव सिटीज, सीवान: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहाबुद्दीन के गढ़ सीवान में सभा की। इस दौरान बुल्डोजर से उनका स्वागत किया गया। संबोधन में उन्होंने RJD और शहाबुद्दीन परिवार पर जमकर निशाना साधा। योगी ने कहा, ‘मुझे आश्चर्य हुआ जब मैं रघुनाथपुर में आया। यहां से RJD ने जो प्रत्याशी दिया है। वो देश-दुनिया में अपने आपराधिक प्रवृत्ति की वजह से जाना जाता है। नाम भी देखिए ओसामा शहाब।
योगी ने कहा कि RJD के लोग आज भी राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं। सीतामढ़ी में मां जानकी के मंदिर के विकास कार्यों का विरोध किया जा रहा है।’इससे पहले उन्होंने भोजपुरी में अपने संबोधन की शुरुआत की। योगी ने कहा कि बिहार शक्ति की धरती है। भक्ति की धरती है। इस धरती में बिहार का गौरवशाली इतिहास जुड़ा है।
योगी आदित्यनाथ ने आरजेडी के शासनकाल की तुलना ‘जंगल राज’ से करते हुए कहा कि बिहार को अब ‘जंगल राज की ओर नहीं जाने देना है।’ उन्होंने आरजेडी प्रत्याशी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि वह “अपनी खानदानी आपराधिक पृष्ठभूमि” के लिए जाने जाते हैं।
योगी ने आरजेडी पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि 2005 से पहले “सबका साथ लेकिन परिवार का विकास” होता था। उन्होंने आगे आरोप लगाया कि आरजेडी अब “माफिया का विकास” करना चाहती है और “फिर से माफिया को पनपाने का कार्य” कर रही है।
यूपी के ‘बुलडोजर मॉडल’ का जिक्र करते हुए योगी ने कहा कि उनकी सरकार “अपराध और अपराधियों के प्रति जीरो टॉलरेंस” की नीति पर काम करती है। उन्होंने कहा, “जो बाकी बच जाता है, यूपी का बुलडोजर उसको पूरा कर लेता है।”उन्होंने सिवान की एक पुरानी आपराधिक घटना (चांद बाबू के बेटे पर एसिड अटैक) का भी जिक्र किया और जनता से अपील की कि “ये अपराधी फिर से जीवित ना होने पाएं।”
