HomeBiharहां.. मैं विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा', छपरा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान...

हां.. मैं विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा’, छपरा में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बड़ा ऐलान

लाइव सिटीज, छपरा: आज छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से ‘नवसंकल्प महासभा’ का आयोजन किया गया. जहां सभा को संबोधित करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ कर दिया है कि वह हर हाल में बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ेंगे. इस दौरान उन्होंने न केवल विपक्ष पर जोरदार हमला बोला, बल्कि कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य की नीतीश सरकार को भी आड़े हाथों लिया

चिराग पासवान ने कहा कि वह ‘बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट’ के विजन को पूरा करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं लेकिन जब तक वह अपने लक्ष्य में सफल नहीं होंगे, तब तक चैन की सांस नहीं लेंगे. वहीं विधानसभा चुनाव लड़ने पर कहा कि विरोधी नहीं चाहते हैं कि बिहार को विकसित करने के लिए चिराग पासवान बिहार की राजनीति में एक्टिव हों. इसलिए उनके चुनाव लड़ने पर सवाल उठाते हैं. लिहाजा आज वह स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हां मैं बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ूंगा.

चिराग पासवान ने कहा कि जब मैं चाहता हूं कि मैं वापस आकर बिहार आकर, अपने परिवार के बीच आकर, आपलोगों के बीच आकर आपलोगों के लिए काम करूं तो कई लोगों को तकलीफ होती है. जब ये लोग सवाल पूछते हैं कि चिराग पासवान विधानसभा का चुनाव लड़ेगा तो आज सारण की पावन धरती से मैं ऐलान करता हूं कि मैं चुनाव लड़ूंगा

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments