लाइव सिटीज, पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 75वें जन्मदिवस के शुभ अवसर पर मंत्री अशोक चौधरी और महासचिव छोटू सिंह ने सीएम आवास जाकर उनसे भेंट की और उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं. इसके साथ ही जनता दल यूनाइटेड के कार्यकर्ताओं ने भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. इस विशेष अवसर पर मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य एवं दीर्घायु होने की कामना की गई.
पटना के महावीर मंदिर में श्रद्धालुओं और जेडीयू कार्यकर्ताओं ने पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री जी की दीर्घायु और बिहार के विकास के लिए प्रार्थना करते हुए 75 किलो नैवेद्यम लड्डू अर्पित कर श्रद्धालुओं में वितरित किया गया और 75 कबूतरों को उड़ाकर शांति और समृद्धि का संदेश दिया गया. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर आधारित, मंत्री अशोक चौधरी की लिखित किताब “बिहार के गांधी- नीतीश कुमार” नामक पुस्तक एवं शॉल का वितरण भी किया गया.
इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जिस तरह से आज हमने कबूतरों को आज़ाद किया ठीक उसी तरह 2005 में नीतीश कुमार के आने बाद बिहार की जनता आजाद हुई थी. उन्होंने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में कहा कि निशांत के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है. जब उनको आना होगा आएंगे. नीतीश कुमार ने राज्य का विकास किया और आने वाला पांच साल महत्वपूर्ण है