लाइव सिटीज, पटना: तेज प्रताप यादव के एनडीए में शामिल होने की चर्चाओं और व्यक्तिगत रिश्तों को लेकर चिराग पासवान ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए बड़ा बयान दिया है. चिराग पासवान ने स्पष्ट किया कि गठबंधन का निर्णय सभी दलों की सहमति से होता है. साथ ही तेज प्रताप को अपना ‘छोटा भाई’ बताते हुए पारिवारिक रिश्तों की अहमियत भी समझाई
तेज प्रताप यादव की पार्टी के एनडीए में शामिल होने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि यह प्लेटफॉर्म वह नहीं है, जिसमें कोई निर्णय लिया जा सके. गठबंधन में यदि कोई नया साथी शामिल होता है उसके लिए सभी दलों के बीच सहमति होकर निर्णय लिया जाता है. समय आने पर सब कुछ सामने आने लगता है.अभी बहुत जल्दबाजी होगी.
तेज प्रताप यादव के मकर संक्रांति भोज में शामिल नहीं होने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा कि मैं मंत्रालय के काम में व्यस्त था, तो हो सकता है कि तेज प्रताप यादव का फोन नहीं उठा पाया, लेकिन वह हमारे छोटे भाई हैं. वह जिस परिवार से आते हैं वह मेरा भी परिवार है.
