HomeBiharयादव और मुसलमान का काम नहीं करेंगे,' बोले विजय सिन्हा- 'देवेश चंद्र...

यादव और मुसलमान का काम नहीं करेंगे,’ बोले विजय सिन्हा- ‘देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी भावना प्रकट की

लाइव सिटीज, पटना: सीतामढ़ी के जेडीयू एमपी देवेश चंद्र ठाकुर के यादव और मुसलमानों को लेकर दिए गए बयान के बाद बिहार में बवाल मचा हुआ है. इस बयान के बाद एक तरफ जहां जेडीयू अपने स्तर से जवाब दे रही है, वहीं दूसरी तरफ डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने भी देवेश चंद्र ठाकुर के बचाव में उतर आए हैं.

विजय सिन्हा ने कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर ने अपनी भावनाओं को प्रकट किया है. उनका भाव अलग है, जो वोट देता है उसकी प्राथमिकता होती है. स्वाभाविक है जो वोट देता है उसकी प्राथमिकता रहती है. जो वोट नहीं देता है उसके लिए भी एनडीए सरकार काम करती रहती है.

विजय सिन्हा ने कहा कि जाति की जिम्मेदारी से या बंधुआ मजदूर कब मुक्त होंगे? एक व्यक्ति जो कोर्ट से सजायाफ्ता होता है, उसके बंधुआ मजदूर बनकर लोग कब तक रहेंगे? वैसे लोगों को समझना होगा कि अंतिम पंक्ति के लोगों को मदद कौन कर रहा है. बिहार की राजनीति का जातिगत रंग अगर किसी ने दिया है तो लालू प्रसाद यादव और उनके नेताओं ने दिया है जो कि इस चुनाव में दिखा है

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments