HomeBihar2024 में विपक्षी नेताओं में सबसे पहला चेहरा नीतीश कुमार का होगा?,...

2024 में विपक्षी नेताओं में सबसे पहला चेहरा नीतीश कुमार का होगा?, सम्राट चौधरी ने दिया जवाब

लाइव सिटीज पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 में भाजपा को सत्ता में आने से रोकने के लिए विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. इस मिशन को कामयाब बनाने को लेकर सीएम अब तक कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं. वहीं नीतीश कुमार के विपक्षी एकता के मिशन पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी का कहना है कि नीतीश कुमार बिहार सरकार के पैसे से सिर्फ घूम रहे हैं. बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा कि इन दिनों नीतीश बाबू मजाक कर रहे हैं. नीतीश कुमार को घर में बिठाने का निर्णय जनता ले चुकी है.

बिहार बीजेपी के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है. उनसे जब पूछा गया कि 2024 चुनाव में विपक्षी नेताओं में सबसे पहला चेहरा नीतीश कुमार का होगा क्या? इस पर सम्राट चौधरीने कहा कि नीतीश कुमार मजाक कर रहे होंगे ? इस बात पर वे क्या बोलेंगे ? नीतीश बाबू यह सब मजाक ही कर रहे हैं. नीतीश बाबू को घर में बैठना है, यह जनता तय कर बैठी है.

सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार का लोकतंत्र में कोई भरोसा नहीं है. उन्होंने कहा कि विपक्षी गोलबंदी को लेकर नीतीश कुमार किनके घर जा रहे हैं. जो वन मैन पार्टी है, वहीं जा रहे हैं. सम्राट ने कहा कि इसी के साथ एक और बड़े पोल का खुलासा हो गया कि यह लोग तीसरा मोर्चा बनाना चाहते हैं. ऐसे में कांग्रेस तो आउट हो गई, कांग्रेस पार्टी तो इसमें है ही नहीं. अब तो थर्ड मोर्चे की बात कर रहे हैं. जैसा कि नवीन पटनायक जी ने कहा है कि तीसरे मोर्चे का कोई विकल्प नहीं है. इसलिए नीतीश बाबू बिहार सरकार के पैसे से सिर्फ घूम रहे हैं.

बता दें कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष को एकजुट करने में लगे हैं. इस मिशन को कामयाब बनाने को लेकर सीएम अब तक कई राज्यों का दौरा कर चुके हैं. दिल्ली से लेकर भुवनेश्नर,कोलकाता, लखनऊ,मुंबई और रांची जाकर विपक्षी नेताओं से मिलकर एकजुटता पर चर्चा की है. हालांकि नीतीश कुमार के इस मिशन को उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने झटका दे दिया है. नवीन पटनायक ने साथ आने से साफ इंकार कर दिया है. उन्होंने कहा कि उसकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments