लाइव सिटीज, पटना: जमीन के बदले नौकरी घोटाले में दिल्ली की विशेष सीबीआई अदालत गुरुवार को आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव और अन्य आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने पर अपना फैसला सुना सकती है. इससे पहले राउज एवेन्यू कोर्ट ने मामले की सुनवाई के लिए अगली तारीख निर्धारित की थी
लैंड फॉर जॉब स्कैम में CBI ने आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी, बेटे तेजस्वी यादव और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी. मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट तय करेगी कि मामले में लालू परिवार और अन्य के खिलाफ पर्याप्त सबूत हैं या नहीं.
साल 2004, यूपीए सरकार में रेलमंत्री रहते हुए लालू प्रसाद यादव ने निजी लोगों से जमीन लेकर उन्हें रेलवे में ग्रुप डी की नौकरी (2004-2009) दी गई. मामले में सीबीआई ने लालू प्रसाद उनके परिवार के कई सदस्यों समेत 100 से ज्यादा लोगों को आरोपी बनाया. सीबीआई की चार्जशीट के मुताबिक, मामले में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ है. पश्चिम मध्य रेल जोन में नियुक्तियों के बदले जमीन के टुकड़े ट्रांसफर किए गए.
