लाइव सिटीज, पटना: होली के पर्व को लेकर लगातार बिहार के सभी दल के नेता लोगों को शुभकामना दे रहे हैं. ऐसे में पोस्टर के जरिए जनता दल यूनाइटेड के नेताओं ने बिहार की जनता को होली रमजान की मुबारकबाद दी है, लेकिन इस पोस्टर को लेकर अब सियासी हलचल भी तेज हो गई है. पोस्टर में नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार की भी तस्वीर लगाई गई है.
बता दें कि पहली बार इस तरह की तस्वीर जेडीयू के नेताओं द्वारा पटना के सड़कों पर लगाई गई है. लगातार जेडीयू के नेता अब नीतीश कुमार से यह मांग करते नजर आ रहे हैं कि वह अपने पुत्र को बिहार की राजनीति में लाएं. वैसे इसको लेकर नीतीश कुमार के पुत्र निशांत कुमार कभी भी किसी भी तरह का जवाब नहीं देते हैं.
अब जनता दल यूनाइटेड के नेता पोस्टर में निशांत की तस्वीर लगाकर यह संदेश देने की कोशिश कर रहे हैं कि कहीं ना कहीं बिहार की राजनीति में किसी न किसी तरह से मुख्यमंत्री के पुत्र निशांत की एंट्री जरूर होगी. वैसे भी यह कयास लगाये जा रहा हैं हैं कि होली के बाद निशांत जनता दल यूनाइटेड ज्वाइन करेंगे.