HomeBiharकांग्रेस में क्यों शामिल हुए दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ? राहुल गांधी...

कांग्रेस में क्यों शामिल हुए दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ? राहुल गांधी से मिला ये ऑफर

लाइव सिटीज, पटना: बिहार में इस साल विधानसभा का चुनाव होना है. उससे पहले प्रदेश में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाल ही में (18 जनवरी और पांच फरवरी को) दो बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं. जब राहुल गांधी पटना आए थे तब उनके साथ माउंटेन मैन दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी की एक फोटो वायरल हुई थी जिसके दूसरे दिन बिहार कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने भागीरथ मांझी को पार्टी की सदस्यता भी दिलाई थी.

इसके बाद से लगातार अटकलें लगाई जा रही हैं कि राहुल गांधी ने भागीरथ मांझी को कोई बड़ा ऑफर दे दिया है. अब इस पर खुद भागीरथ मांझी ने बड़ा खुलासा किया है.इस सवाल पर कि क्या उन्हें राहुल गांधी ने कोई ऑफर दिया है? इस पर भागीरथ मांझी ने बताया कि राहुल गांधी ने उन्हें अपने पास बिठाया, अपने हाथों से ग्लास देकर पानी पिलाया और उन्हें विधायक बनाने का वादा किया है.

मांझी ने दावा किया कि उन्हें राहुल गांधी ने बोधगया सीट से टिकट देने के लिए वचन दे दिया है. इसकी वजह से वे कांग्रेस में शामिल हुए हैं. फिलहाल बोधगया सीट महागठबंधन के ही खाते में है और यहां से आरजेडी के विधायक सर्वजीत हैं. वे महागठबंधन सरकार में कृषि मंत्री भी रह चुके हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments