लाइव सिटीज पटना: जदयू से बागी हो चुके संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा लगातार पार्टी नेतृत्व पर सवाल उठा रहे हैं. सियासी गलियारे ने इसकी चर्चा तेज है कि वह कब तक जदयू में रहेंगे. इस बीच उपेंद्र कुशवाहा ने खुलासा किया है कि जदयू में कौन उसके खिलाफ चाल चल रहा है. उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि जो लोग उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं वो सिर्फ मोहरे हैं, असल डोर तो कोई और ही खींच रहा है.
जेडीयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि सबको पता है कि उनके पीछे कौन लोग हैं. जो लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से 24 घंटा घिरे हैं उन्हें मालूम था कि उपेंद्र कुशवाहा पर हम डायरेक्ट अटैक करके कुशवाहा को या पार्टी को कमजोर नहीं कर पाएंगे. कुछ लोगों को मोहरा के रूप में इन लोगों ने इस्तेमाल किया. जो लोग इस्तेमाल हो रहे थे उन्हें लग रहा था कि वो लोग सीएम के करीब हो जाएंगे.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि अब मुख्यमंत्री पर डिपेंड करता है. हमने अलग-अलग समय पर जो भी बात कही अगर उसमें से एक का भी जवाब मिल जाता तो लगता कि सही दिशा में पार्टी चल रही है. अगर मैं ठीक बोल रहा हूं तो उस पर एक्शन हो. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा क उनके खिलाफ कई तरह की बात उछाली जा रही है. वह पार्टी में नंबर टू थे या क्या थे नहीं पता लेकिन सीएम ने यह बात जरूर कही थी. उन्होंने सीधा कहा था कि आप पार्टी में आइए क्योंकि उनके बाद कौन है.
उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया कि जो लोग उनके खिलाफ बयान दे रहे हैं वो सिर्फ मोहरे हैं, असल डोर तो कोई और ही खीच रहा है. हालांकि नाम बताने से उपेंद्र कुशवाहा परहेज कर गए. उपेंद्र कुशवाहा के मुताबिक ‘इसमें मेरे खुलासा करने लायक बात ही कहां है. जो लोग पार्टी में मेरे खिलाफ हैं, सीएम नीतीश उन्हीं की बात मानते हैं. जब उपेंद्र कुशवाहा से ये सवाल पूछा गया कि कौन मोहरा चल रहा है तो उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि वो लोग जिनसे सीएम नीतीश कुमार दिन भर घिरे रहते हैं.
बता दें कि जदयू में बागी हो चुके पार्टी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी ही पार्टी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोल रहे हैं. कुशवाहा ने कहा कि उन्होंने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर झुनझुना थमा दिया. पार्टी उनकी अनदेखी कर रही है. एमएलसी के पद के नाम पर लॉलीपॉप थमाया गया. कुशवाहा का यह भी कहना है कि मुझे तो पार्लियामेंट्री बोर्ड का सदस्य भी नियुक्त नहीं किया गया है. उम्मीदवार के चयन में मेरी भूमिका हो सकती थी लेकिन वह भी नहीं मिली.