HomeBiharशहरबन्नी पहुंचे चिराग तो बड़ी मां ने लगाया गले, फूट-फूटकर रोईं तो...

शहरबन्नी पहुंचे चिराग तो बड़ी मां ने लगाया गले, फूट-फूटकर रोईं तो भावुक होकर कहा- ‘मां के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं

लाइव सिटीज, खगड़िया: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान अपने पैतृक गांव खगड़िया स्थित शहरबन्नी पहुंचे, जहां वह अपनी बड़ी मां राजकुमारी देवी से मिले और उनका हालचाल जाना. उसके बाद चिराग पासवान मीडिया से बात करते हुए अपने चाचा पशुपति कुमार पारस और चाची पर खूब बरसे. बता दें कि रामविलास पासवान के निधन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) दो हिस्सों में बंट गई है. लोजपा-रामविलास का नेतृत्व चिराग पासवान कर रहे हैं, जबकि रालोजपा का नेतृत्व पशुपति कुमार पारस कर रहे हैं.

चिराग पासवान ने कहा कि अपनी राजनीतिक और आर्थिक महत्वाकांक्षा को पूरा करने के लिए मेरे चाचा और चाची मेरे परिवार को अपमानित कर रहे हैं. पहले मुझे दिल्ली वाले आवास से निकाला गया. अब मेरी बड़ी मां को पैतृक गांव के आवास से निकाला गया.

उन्होंने कहा किमेरी चाची अगर बंटवारा करना चाहती हैं तो वो करें, लेकिन ऐसे साझा संपतियों का भी बंटवारा हो जिसका मेरे चाचा ने मुझे अभी तक नहीं बताया हैं. मेरी बड़ी मां को अपमानित करने के लिए घर से समान निकला गया. यह सब जानकर काफी दुख होता है.

चिराग पासवान ने बड़ी मां से मुलाकात की. उसके बाद फेसबुक पर लिखा किपापा की जन्मभूमि “शहरबन्नी” में अपनी बड़ी मां से मुलाकात किया, उनके स्वास्थ की जानकारी ली और आशीर्वाद भी प्राप्त किया.

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments