लाइव सिटीज, पटना: बिहार का तापमान लगातार बढ़ रहा है. पिछले कई दिनों से तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी देखी जा रही है. 24 घंटे तक मौसम सामान्य रहने के बाद एक बार फिर तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट आ सकती है. इस कारण मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा
मौसम विज्ञान केंद्र पटना की ओर से जारी पूर्वानुमान किया गया है. राज्य के कई हिस्सों में 23 और 24 फरवरी को बारिश हो सकती है. बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में लोगों को मौसम को लेकर अलर्ट रहने की जरूरत है.
मौसम विभाग के अनुसार 23 और 24 को 16 जिलों में बारिश और वज्रपात की संभावना है. इसमें सुपौल, अररिया, किशनगंज, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, बेगूसराय, खगड़िया, कटिहार, शेखपुरा,लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर, गया, नवादा, जमुई और बांका शामिल है, जहां बारिश हो सकती है.